नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा,संसद भवन में घुस कर प्रदर्शनकारी ने आग लगाई,राष्ट्रपति के घर भी तोड़फोड़
नेपाल में 2 दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। कल सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे नेपाल में प्रदर्शन शुरू हुए थे जिसमें अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। आज प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की। ओली से पहले 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था जिससे उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टाराई ने आंदोलनकारी युवाओं को शामिल करते हुए एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि आइए, नेपाल के युवाओं के साथ मिलकर एक अंतरिम सरकार बनाएं।

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय और अटॉर्नी जनरल के ऑफिस में तोड़फोड़ की। इस बीच नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल के पनिटांकी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसपी प्रवीण प्रकाश ने मीडिया से कहा कि बॉर्डर पर एक पुलिस पोस्ट बनाई गई है और तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारी सीमा पार चल रही एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं
