कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज : कन्हैयालाल की गर्दन काटने का सीन देखकर रोने लगे बेटे;पिता की फोटो लेकर मूवी देखने पहुंचे दोनों भाई

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी मूवी देखने पहुंचे थे। जब फिल्म में कन्हैयालाल की गर्दन काटने का सीन आया तो दोनों भाई अपने आंसू नहीं रोक पाए।

बेटे यश तेली ने कहा- कड़े संघर्ष के बाद आज यह मूवी लोगों के सामने आई है। फिल्म को कई जगह चैलेंज किया गया। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। फिर इसका फैसला केंद्र सरकार पर भी छोड़ा।

सूचना प्रसारण मंत्रालय और सरकार ने फिल्म देखकर कहा कि यह किसी भी समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली नहीं है, इसलिए इसे जल्द से जल्द रिलीज किया जाए।

यश ने कहा- मैं और मेरा भाई फिल्म देखने आया। मेरी मां मूवी देखने नहीं आई, क्योंकि पहले भी फिल्म नहीं देख पाई थीं, उस समय हमें बहुत परेशानी हुई थी। इसलिए इस बार मां को साथ नहीं लाने का निर्णय लिया।

यश ने कहा- मूवी से एक संदेश है कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए खड़ा है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है। देश की जनता हमारा साथ दे, जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिल सके।

यश तेली ने ये भी बताया- आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों ने उनके पिता की हत्या को कैसे अंजाम दिया। उस पूरे घटनाक्रम के बारे में मूवी में दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी मूवी देखने की अपील की है।

फिल्म का सबसे पहला शो सुखेर स्थित अरबन स्क्वायर मॉल में हुआ। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज हैं। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम किरदार निभाया।

अब जानिए 3 साल पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बारे में

3 साल पहले 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास इलाके में रहने वाले ‘कन्हैयालाल’ का उनकी दुकान में घुसकर हत्या की गई थी।

BJP से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद से समुदाय विशेष के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। धमकी से परेशान होकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 जून को आरोपियों ने उनकी दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी थी।

मामले में एनआईए ने पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद के खिलाफ चालान पेश किया था।

एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को हत्या,आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट में संज्ञान लिया था।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!