श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अजब गजब चढ़ावे : कोई चांदी से निर्मित गन तो कोई फ्यूल मशीन दान कर रहा
चित्तौड़गढ़ स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ को अजब-गजब चढ़ावे आते हैं। पिछले दिनों पोकलेन मशीन, डंपर, अफीम के पौधे, चांदी के रावण, फ्यूल मशीन, चांदी की हथकड़ी, बैलगाड़ी, पगड़ी तक भक्तों ने भेंट किए हैं। अब एक भक्त ने चांदी के बुलेट के साथ गन और लहसुन दान किए हैं। दावा किया जा रहा है कि पहली बार ऐसा है कि किसी श्रद्धालु ने गन चढ़ाई है।
चांदी से बनी गन का वजन 300 ग्राम है। इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार किया गया है। इसके साथ चांदी की 1 गोली (बुलेट) भी चढ़ाई गई है। साथ ही 2 चांदी की लहसुन भी चढ़ाए हैं। इन सबको मिलाकर कुल वजन 490 ग्राम है। बंदूक और गोली किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाई है। उसने अपना नाम गुप्त रखा है। अब यह भेंट मंदिर के भंडार में सुरक्षित तरीके से रखवा दी गई है।

