Amazing WhatsApp: अब एक लाइन में जानें पूरी चैट का हाल, आया ‘मैसेज समरी’ फीचर

News India live, Digital Desk : Amazing WhatsApp: आपके साथ भी ऐसा होता है? आप कुछ घंटों के लिए अपना फोन दूर रखते हैं और जब वापस आते हैं तो देखते हैं कि फैमिली या दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में 100 से ज्यादा मैसेज आ चुके हैं। अब इन सारे मैसेज को एक-एक करके पढ़ने का झंझट किसे अच्छा लगता है? ज्यादातर समय हम उन्हें छोड़ ही देते हैं और हो सकता है कि इसी चक्कर में कोई जरूरी बात भी हमसे छूट जाए।
लेकिन अब आपकी यह सबसे बड़ी टेंशन खत्म होने वाली है। व्हाट्सएप एक ऐसा जादुई फीचर ला रहा है, जो आपकी जिंदगी को बहुत आसान बना देगा।
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम है “मैसेज समरी” (Message Summaries)। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यानी एक तरह के स्मार्ट कंप्यूटर दिमाग की मदद से काम करेगा।
अब जब भी आपके किसी ग्रुप या पर्सनल चैट में बहुत सारे मैसेज इकट्ठे हो जाएंगे, तो आपको उन्हें पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सएप का AI खुद उन सभी मैसेज को पढ़ेगा और आपको सिर्फ एक लाइन में बता देगा कि उस चैट में मुख्य रूप से क्या बात हो रही है।
उदाहरण के लिए:
मान लीजिए आपके फैमिली ग्रुप में 50 नए मैसेज हैं, जिनमें सब लोग रविवार के डिनर प्लान पर चर्चा कर रहे हैं। तो अब व्हाट्सएप आपको चैट के नीचे एक छोटी सी समरी दिखाएगा, जैसे – “परिवार वाले रविवार के डिनर का प्लान बना रहे हैं।”
बस! एक लाइन पढ़कर ही आपको पता चल जाएगा कि अंदर क्या चल रहा है और क्या यह आपके लिए जरूरी है या नहीं। इससे आपका बहुत सारा समय बचेगा और आप फालतू के मैसेज पढ़ने के झंझट से बच जाएंगे।
अभी किसे मिल रहा है यह फीचर?
फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, यानी व्हाट्सएप इसे कुछ चुने हुए लोगों के साथ टेस्ट कर रहा है ताकि यह पक्का हो सके कि यह ठीक से काम करता है या नहीं। सबसे पहले इसे व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर देखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह हम सभी के फोन में आ जाएगा।
यह फीचर दिखाता है कि व्हाट्सएप अब सिर्फ मैसेज भेजने वाला ऐप नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी को आसान बनाने वाला एक स्मार्ट असिस्टेंट भी बनने की तैयारी में है।
Indian Cricket Team: गिल को बनाओ 3 साल के लिए कप्तान रवि शास्त्री ने BCCI को दिया बड़ा सुझाव
