बेतिया जिला पश्चिम चम्पारण मे किसी व अधिकारियो के अनियमितता बर्तने वाले बक्शा नहीं जाएगा

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-04) 28.06.2025 विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), ठकराहां का अनुबंध रद्द। किसी भी

Fb img 1751132129307

सूरत में अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारी/कर्मी को बक्शा नहीं जाएगा : जिलाधिकारी। सभी पदाधिकारी/कर्मी सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। बेतिया। विगत दिनों ठकराहां प्रखंड में दल का गठन करते हुए प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित सभी योजनाओं की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी। इसी क्रम में मनरेगा कार्यालय, ठकराहां का भी निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा श्री हरिशंकर प्रसाद एवं लेखापाल के द्वारा कार्यालय में संधारित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पंजी एवं अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि पंजियों को अद्यतन करने के उद्देश्य से घर ले गए हैं। जबकि विभागीय प्रावधानानुसार सभी प्रकार के सरकारी दास्तावेजों को कार्यालय में संधारित किया जाना है।

Fb img 1751132132183

निदेशक, डी.आर.डी.ए. के द्वारा ठकराहां प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं में बिना योजना के क्रियान्वित हुए राशि की निकासी का मामला प्रतिवेदित किया गया। उक्त अनियमितताओं के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, ठकराहां प्रखंड श्री हरिशंकर प्रसाद को अपना पक्ष रखने एवं संधारित पजी एवं अभिलेख प्रस्तुत करने का पर्याप्त मौका दिया गया, किंतु ना तो इनके द्वारा उपस्थित होकर पक्ष ही रखा गया और ना ही पंजी/अभिलेख ही उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, ठकराहां प्रखंड श्री हरिशंकर प्रसाद का अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। जिलाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारी/कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी पदाधिकारी/कर्मी सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। राज्य सरकार के द्वारा आम जन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे यही सरकार की मंशा है और इस क्रम में जिसके द्वारा भी अपने अनुचित लाभ के लिए बाधा उत्पन्न किया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। #DMbettiah

0
0

You may have missed

error: Content is protected !!