जिला कलेक्टर का दौरा रद्द उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई
सेमारी । राज्य सरकार के निर्देश अनुसार पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा तहसीलदार पीरुलाल जीनगर विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा उप प्रधान लाल सिंह मीणा जिला परिषद सदस्य विजय राम कलासुआ कुरीलाल मीणा की उपस्थिति में राज्य सरकार के कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया सार्वजनिक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ जन सुनवाई के तहत परिवेदना प्राप्त परिवेदना में सेमारी ग्राम पंचायत के लालपुरिया के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ समय पर राशन नहीं देने को लेकर शिकायत करते हुए राशन डीलर बदलने की मांग की 164 राशन कार्ड धारको ने नामजद शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कोरोना काल में मिले निशुल्क गेहूं का आवंटन अभी तक नहीं हुआ तथा राशन डीलर अपनी मनमानी से राशन देता है ग्रामीणों ने सेमारी लेम्पस के तहत राशन वितरण करवाने की मांग की ग्राम पंचायत सुरखंड खेड़ा के निवासियों ने बताया कि जयसमंद नल योजना का पानी बस स्टैंड तक ही आता है जिसे नल योजना से जोड़कर गांव की बस्ती में पहुंचाने की मांग की वही चन्दोडा सरपंच सहित ग्रामीणों ने सेमारी से चंदोडा मुख्य सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से मार्ग में पानी भरा जाता है जिससे ग्रामीणों को समस्या होने से सड़क पर डामरीकरण करवाने की मांग की ग्राम पंचायत कुंडा वह कुराडिया के ग्रामीणों ने नगर पालिका आदेश को रद्द करने की मांग की इस पर अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत की अनापत्ति के बाद ही उक्त प्रस्ताव भेजे गए हैं ग्राम पंचायत मलाड़ा के ग्रामीणों ने बिजली की अनियमित कटौती को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि दिन में कई बार बिजली बंद होती है अधिकारियों के द्वारा कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया जाता है कई बार रात भर बिजली बंद रहती है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है बता दें कि उक्त जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर की उपस्थिति में होना था लेकिन अचानक दौरा रद्द होने से ग्रामीण मायूस हो गए
इनपुट : जितेंद्र पंचोली