सेमारी : ब्यूटी पार्लर मेनेजमेन्ट कार्यक्रम का समापन
सेमारी । आई सी आई सी आई आरसेटी द्वारा सेमारी सेटेलाइट सेन्टर पर चल रहे 41 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेन्ट कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलखनजी ऑफिसर इण्डियन बैंक सेमारी के हाथों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित किये गये। मुख्य अतिथि रामलखनजी ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को हमेशा आत्म विश्वास को मजबूत रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान के मुख्य प्रशिक्षण प्लेसमेंट शरद माथुर व मोनिटरिंग ऑफिसर भीमाराम पटेल एवं सेटेलाइट सेन्टर सेमरी के प्रशिक्षक समन्वयक वैभव गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाए गये इकतालीस दिवसीय प्रशिक्षण में 34 प्रशिक्षणार्थियों ने ब्यूटी पार्लर मेनेजमेन्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सोना लोहार ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में मोबीलाईजर नरेश कलाल, रविन्द्र वैरागी, हरीश मीणा व हेमेन्द्र सुथार ने जीवन में स्वरोजगार से जुड़ने एवं उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
इनपुट : जितेंद्र पंचोली