विद्युत पोल पर मरम्मत के दौरान करंट लगने से कर्मचारी की मौत के मामले में दूसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम, 10 लाख मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने पर सहमति बनी
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । थाना क्षेत्र में विद्युत पोल की मरम्मत के दौरान अचानक करंट लगने से युवक की मौत का मामला दूसरे दिन गुरुवार को शांत हुआ । विभाग, ठेकेदार द्वारा 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि और पत्नी को नौकरी देने पर सहमति बनी । इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने पर सहमत हुए । सहमति के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
दअरसल, बुधवार को थाना क्षेत्र के कागदर भाटिया के पानवा गांव में खेत में लगे विद्युत पोल पर मरम्मत के दौरान करंट लगने से एफआरटी ठेकेदार के कर्मचारी खांड़ी ओबरी निवासी दीपक पिता भेरा मीणा की मौत हो गई थी । घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचे और विधायक प्रत्याशी रहे प्रवीण परमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता एचबी नारोलिया से मिलकर 50 लाख मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की और शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने से इनकार कर दिया था । पश्चात गुरुवार सुबह एक बार फिर विभाग,ठेकेदार और मोतबीरो के बीच वार्ता का दौर चला और 10 लाख मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने पर सहमति बनी । जिस पर परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने पर राजी हुए ।
