ऋषभदेव में विद्युत पोल पर मरम्मत के दौरान हादसा : पॉल पर कार्य करते समय लगा करंट, मौत

Oplus_131072
ऋषभदेव,डीपी न्यूज नेटवर्क । उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है जहां कागदर भाटिया के पानवा गांव में बिजली के पोल पर मरम्मत करते वक्त करंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई । मृतक की पहचान खांडी ओबरी निवासी दीपक पिता भेराजी मीणा के रूप में हुई ।
घटना उस समय हुई जब थाना क्षेत्र के कागदर भाटिया में एक उपभोक्ता कि शिकायत पर विद्युत विभाग के ठेकेदार की टीम से दीपक विद्युत पोल की मरम्मत करने पानवा गांव पहुंचा । पानवा गांव पहुंचकर शंकरलाल के खेत में स्थित विद्युत पोल पर चढ़कर विद्युत लाइन को सही कर रहा था कि अचानक लाइन चालू हो गई । जिससे दीपक को करंट का झटका लगा और विद्युत पोल पर ही चिपक गया । सूचना मिलने पर ऋषभदेव थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और दीपक को विद्युत पोल से नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऋषभदेव लाए जहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित किया । पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया ।