गींगला थाने के एएसआई को कल्याणपुर में चार बदमाशों ने लूटा, बाइक चढ़ाकर पांव तोड़ा

डीपी न्यूज,कल्याणपुर,अशोक वैष्णव ।  कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल को पुलिसकर्मी से मारपीट कर नकदी व दस्तावेज लूट लिए गए। इस पर प्रकरण दर्ज किया गया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवकाश पर गांव जा रहे गींगला थाने के एएसआई के साथ चार बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से मारपीट कर पांव तोड़ दिए और नकदी व दस्तावेज लूट कर ले गए। जीवतराम पुत्र नानाजी मीणा निवासी झूधरी जवास खेरवाड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह आकस्मिक अवकाश पर अपने गांव जा रहे थे। मांडवा घाटी ईंट भट्टे के पास शाम 7:15 बजे बाइक पर चार बदमाशों ने उनका पीछा किया और रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। कहा कि रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारकर उसके ऊपर बार-बार बाइक चढ़ाई, जिससे उसका पैर टूट गया। बदमाश उनके पास से 6 हजार रुपए, फोन, बैग में रखे छह माह की सैलेरी स्लिप, दो वर्ष का फार्म 16, अन्य आवश्यक कागजात एवं वस्तुए लूट कर भाग गए। उसने मौके से परिवार को सूचना दी।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!