B.tech स्टूडेंट ने बनाई 82 फर्जी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की वेबसाइट,फिर देशभर में किया करोड़ों का फ्रॉड

डूंगरपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । राजस्थान में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि पुलिस-प्रशासन अभियान चला कर साइबर फ्रॉड पर शिकंजा कसने की कोशिश में जुटी है. लेकिन साइबर फ्रॉड के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसे जानकर सभी हैरान हैं. ताजा मामले में एक बीटेक छात्र पकड़ा गया है. जो साइबर फ्रॉड का मास्टमाइंड निकला. छात्र ने सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनकार देश भर में लोगों से करोड़ों की ठगी की है. वहीं गिरफ्तार आरोपी झारखंड का रहने वाला है.

डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाने और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साथियों के साथ मिलकर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है और उसने अब तक 80 से ज्यादा कंपनियों तथा सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर ठगी करने के लिए अपने साथियों को बेच दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मामले के अनुसार डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रशांत चौबीसा ने 18 नवंबर 2024 को डूंगरपुर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने फेसबुक पर टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए विज्ञापन देखा. उसके बाद प्रशांत ने विज्ञापन में दिए नंबर तथा मेल आईडी से संपर्क साधा. इस दौरान टाटा ज़ुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने प्रशांत से 24 लाख 24 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

पुलिस जांच के बाद मामले में सनसनीखेज खुलासा किया गया. पुलिस ने ठगी के आरोप में झारखंड के गोड्डा जिला निवासी ऋतु आनंद को गिरफ्तार किया है. ऋतु आनंद आईटी का छात्र होकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित एक कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. ऋतु आनंद ने बीएसएनल का टावर लगाने, सीएनजी पंप लगाने, जन आवास योजना और पीएम मुद्रा लोन दिलाने सहित 80 से अधिक ब्रांडेड कंपनियों तथा सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई. वहीं ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट तथा मेल आईडी अपने साथियों को बेच दी. इन वेबसाइट का फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल ऐड पर विज्ञापन किया जाता था जहां से लोग बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने या किसी सरकारी योजना का फायदा उठाने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाते थे.

डूंगरपुर साइबर थाना पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों से मिलकर देश भर में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है वही इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

 

3
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!