इलेक्ट्रिक शॉप से ढाई लाख केश सहित डेढ़ करोड़ रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी
उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । इलेक्ट्रिक शॉप से ढाई लाख कैश सहित करीब 1.57 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। चोर दुकान में रखी हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए। मामला उदयपुर के कानोड़ बस स्टैंड पर स्थित अनुपम इलेक्ट्रिक में शनिवार देर रात 3 बजे का है। पुलिस की जांच में CCTV फुटेज में दुकान के सामने से 4 चोर भागते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार जेवर गिरवी रखकर पैसे उधार देने का काम करता है। कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- अनुपम इलेक्ट्रिक के मालिक लक्ष्मीलाल मेहता ने रिपोर्ट दी है। इसमें ढाई लाख रुपए नकद, गिरवी रखे 150 किलो चांदी के जेवरात और पत्नी के सोने के 20 तोले की ज्वेलरी चोरी होने की सूचना दी है। घटनास्थल का दौरा कर वहां से सबूत जुटाए। उदयपुर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। कानोड़ बस स्टैंड पर खड़ी एक अज्ञात बाइक को कब्जे में लिया गया है। भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर भी जांच में जुटे हैं।
दुकानदार लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया- बस स्टैंड स्थित दुकान से शनिवार शाम करीब 6:30 बजे रोजाना की तरह मंगल करके घर आ गया था। सुबह करीब 4 बजे पड़ोसी दुकानदार कार्तिक लक्षकार ने घर पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला पड़ा है। मेहता ने बताया कि मैं दुकान पर पहुंचा तो दो शटर में से एक खुला पड़ा था। ऐसा लगा कि शटर को बेहद शातिर तरीके से खोला गया है। वह टूटा हुआ नहीं था।
मेहता ने बताया- अंदर जाकर देखा तो लॉकर भी टेक्निकल रूप से खोला गया था। लॉकर से ढाई लाख रुपए, 150 किलो चांदी और 20 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई। आज के भाव के अनुसार सोने-चांदी की ज्वेलरी की कीमत करीब 1 करोड़ 54 लाख 50 हजार है।
