कल्याणपुर : दो अलग अलग हादसों में एक की मौत,दो गम्भीर घायल
- कल्याणपुर,डीपी न्यूज़,अशोक वैष्णव । थाना सर्कल के अनतर्गत शुक्रवार को थानाअधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भलुन मोड बाइक स्लीप हो जाने से गुमानपुरा निवासी दिनेश घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थानाअधिकारी घायल अवस्था में में खैरवाडा हॉस्पीटल ले गये सीर में चोट लग जाने से खुन बह निकला जहा प्राथमिक उपचार कर एमबी हॉस्पीटल ले गये जहा उपचार के दौरान दम तोड दिया । गामीण बताते है कि दिनेश होली के दिन ही अहमदाबाद से मजदुरी कर घर लौटा था गुमानपुरा से कल्याणपुर खरीददारी करने गये था कि भलुन के पास बाइक स्लिप हो गयी मृतक दिनेश के पांच बच्चे है ।
ढेलाना वावडा नाल के पास दो राहगीरो को कार ने चपेट में लिया दो गम्भीर घायल थानाअधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे के आस-पास एक कार ने दो राहगीरो को चपेट में लिया जिसमें लेपालसिह और कुलदीप सिह घायल हो गये कार को जब्त कर लिया हैसमाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नही किया गया है ।
