उदयपुर में रक्तदान शिविर रक्तगौरव 2.0″ कल रविवार को

उदयपुर,डीपी न्यूज । संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र हरकावत ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम उदयपुर द्वारा सर्वसमाज हितार्थ एक भव्य रक्तदान शिविर “रक्तगौरव 2.0” का आयोजन कल, रविवार को होगा । यह आयोजन श्री जिनदत्तसुरी धर्मशाला (वासुपूज्य), मेवाड़ मोटर्स गली, सुरजपोल,उदयपुर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगा ।
ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि आयोजकों ने सभी समाज के लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान, जीवनदान देने का सबसे महान कार्य है, और प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। इच्छुक रक्तदाता अपने नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
सचिव सुमित खाब्या ने बताया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए TEAM JSG PLATINUM ने पूरी तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया पार्टनर one2all Udaipur भी इस मुहिम में सहयोग कर रहा है।