कैफे मालिक युवक-युवतियों के बनाता था अश्लील वीडियो, मोबाइल में मिले 33 अश्लील कंटेंट;तलवार के साथ हुआ गिरफ्तार हुआ था युवक

चित्तौड़गढ़,डीपी न्यूज नेटवर्क । एक कैफे संचालक वहां आने वाले युवक-युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाता था। उसके आईफोन मोबाइल में 33 अश्लील वीडियो मिले हैं।
दरअसल, कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को 2 तलवार के साथ गिरफ्तार किया था। जब उसका आईफोन चेक किया तो पुलिस को उसमें अश्लील वीडियो मिले। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक कैफे का संचालक है। ये सभी वीडियो उसके कैफे के ही बताए गए हैं। मामले की जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी गई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
सदर सीआई निरंजन प्रताप सिंह ने बताया- कोतवाली थाना प्रभारी भवानी सिंह पुलिस टीम के साथ गांधीनगर में गंभीरी नदी के पुल परशुराम सेतु पर शुक्रवार को गश्त के लिए गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश की। इस पर शक हुआ। उसके बाएं हाथ में प्लास्टिक की पिस्तौल थी। उसके पास रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 2 तलवारें मिली। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
इंटरनेट से डाउनलोड करना बताया
सदर सीआई ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दुर्ग निवासी दुष्यंत कुमावत (25) बताया और महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक शोरूम के ऊपर फोर्ट कैफे चलाता है। जब पुलिस ने उसका आईफोन कब्जे में लेकर चेक किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। उसके मोबाइल में 33 अश्लील वीडियो मिले। चेक करने से पता चला कि यह वीडियो उसी कैफे में बनाए है।
जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने इसे इंटरनेट से डाउनलोड करना बताया। हालांकि जानकारी में आया कि यह वीडियो कैफे में ही बनाये गये है। आरोपी कैफे में आने वाले युवक-युवतियों के निजी पलों के वीडियो बनाता था।
हिडन फोल्डर बनाकर रखे थे वीडियो
आरोपी दुष्यंत कुमावत के पास आईफोन-14 मिला, जिस पर स्क्रीन लॉक लगा हुआ था। पुलिस ने उसका पासवर्ड पूछा और जांच की, जिसमें एक छिपा हुआ फोल्डर मिला, जिसे खोलने पर कई पुरुषों और महिलाओं के 33 अश्लील वीडियो और कई आपत्तिजनक फोटो मिले। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने इसे इंटरनेट से डाउनलोड करना बताया। हालांकि जानकारी में आया कि यह वीडियो कैफे में ही बनाये गये है। आरोपी कैफे में आने वाले युवक-युवतियों के निजी पलों के वीडियो बनाता था।