कल्याणपुर : घर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे बदमाश,कीमती घड़िया और नकदी ले उड़े ; बीच बाजार में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज़ ) । तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक घड़ी की दुकान में चोरी कर ली। चोर दुकान से कीमती घड़ी सहित नगदी चुरा ले गए। सुबह जब परिवार जागा तो उन्हें घटना का पता लगा। मामला आजाद चौक बाजार स्थित जागेश्वर महादेव गली का है। जहां महेन्द्र जैन का घर और दुकान दोनों साथ में अटैच हैं। वे और उनका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी दुकान है और बाकी हिस्सा खाली पड़ा है। रात को चोरों ने मैन चेनल गेट का ताला तोड़ा और अंदर के रास्ते दुकान में घुस गए। जहां से कीमती मॉडर्न घड़ियां और नकदी चुरा ले गए।
चोरों ने फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ने वाली सीढ़ी के दरवाजे की कुंदी लगा दी थी। साथ ही आसपास के मकानों के बाहर से भी कुंदी लगा दी थी। ताकि चोरी के दौरान आहट होने पर कोई बाहर नहीं आ सके। सुबह पता लगने पर प्रार्थी महेन्द्र जैन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा था। ऐसे में पुलिस आसपास सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इधर, मुख्य बाजार में चोरी की घटना से व्यापारियों में नाराजगी है उन्होंने पुलिस प्रशासन से प्रभावि रूप से रात्रि गश्त कराने की मांग की है।
