बेटी की मौत के सदमे में मां ने किया सुसाइड : सहेली का भी शव मिला,सरकारी टीचर रह चुकी; 2023 में खेरवाडा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । बेटी की मौत के सदमे में पूर्व सरकारी टीचर ने सुसाइड कर लिया। पूर्व टीचर के साथ उसकी सहेली ने भी खुदकुशी कर ली। सहेली ने क्यों सुसाइड किया, इसका कारण सामने नहीं आया। फतहसागर झील में दोनों की लाश मिली। घटना अंबामाता इलाके की है। पूर्व टीचर ने खेरवाडा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह ने बताया कि फतहसागर झील में काला किवाड़ के पास मंगलवार सुबह सविता परमार (45) का शव मिला था। उसकी शिनाख्त पति दीताराम ने की। दीताराम सरकारी टीचर है। इसी जगह शाम को एक युवती का शव मिला। इसकी पहचान आदित्या (24) के रूप में हुई। आदित्या ने क्यों सुसाइड किया, इसके कारण पता नहीं चले।
डूंगरपुर के देवल में सरकारी टीचर दीताराम ने बताया-
मेरी बेटी आस्था (12) गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) से पीड़ित थी। उसे सांस लेने में परेशानी होती थी और हाथ-पैर सुन्न हो जाते थे। वह मावली के नवोदय स्कूल में पढ़ती थी। उसे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर में इलाज कराया, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
23 फरवरी को सलूंबर में रात 1:30 बजे बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। रात को स्थानीय अस्पताल में ले गए तो डॉक्टरों ने कहा कि धड़कन नहीं चल रही। सविता,उसके साथ कॉलेज में काम करने वाली आदित्या के साथ उदयपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा- आस्था की मौत हो चुकी है।
पत्नी और उसकी सहेली गाड़ी से उतरी थी
दीताराम ने बताया कि रात को अस्पताल से बेटी का शव लेकर रवाना हुए तो सविता ने उदयपोल पर कहा कि टॉयलेट जाना है, गाड़ी रोकना। इसके बाद पत्नी और आदित्या उतर कर गई। पांच मिनट में नहीं आने पर मैंने इधर-उधर देखा, लेकिन दिखी नहीं। मैंने उदयपुर में अपने रिश्तेदारों को सूचना दी तो वे भी आ गए और एक घंटे तक दोनों को ढूंढा इसके बावजूद भी उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद हमने पुलिस में दोनों की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दीताराम ने बताया-
आज उदयपुर पुलिस से सूचना मिली कि झील में शव मिला और पहचान की तो वह मेरी पत्नी थी। शाम को आदित्या का भी शव झील में ही मिला। उन्होंने बताया कि पत्नी सलूंबर के एक निजी कॉलेज में टीचर थी और आदित्या भी उसके साथ ही जॉब करती थी।
सविता खेरवाडा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी
उदयपुर की खेरवाड़ा विधानसभा से 2023 में सविता निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी और इससे पहले वह आप पार्टी से भी विधानसभा उम्मीदवार रही थी। उदयपुर के पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि सविता सरकारी टीचर थी। बाद में सरकारी नौकरी छोड़कर मेरे काॅलेज में पढ़ा रही थी। सविता का महिला एवं बाल विकास विभाग में आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर सिलेक्शन हो गया था और महीने भर में पोस्टिंग मिलने वाली थी।
