धार स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मौजूद
उदयपुर,डीपी न्यूज,कन्हैयालाल मेनारिया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार में वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों उनके प्रशिक्षक नीरज बत्रा, शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें एशियाई लेक्रोज प्रतियोगिता रजत पदक विजेता, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं 17 वर्षीय राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट खिलाड़ी डाली गमेती, 19 वर्षीय राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता तनिष्का चौधरी, राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता स्वर्ण पदक विजेता यशोदा गमेती, राजेश गमेती, चंदा गमेती,डिंपल गमेती, नीमा गमेती, दुर्गा गमेती, नारायण लाल गमेती, मुकेश गमेती, दिनेश गमेती, जितेंद्र गमेती, भगवतीलाल गमेती, कमलेश गमेती,लता पारगी, पीनल पालीवाल आदि मुख्य रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच भगवती देवी एवं भारतीय लेक्रोज टीम की कप्तान, एशियाई प्रतियोगिता की रजत पदक, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रथम आदि गौरव खेल रत्न से सम्मानित सुनीता मीणा थीं, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, पंचायत समिति सदस्य वक्ताराम गमेती, शिव लाल शर्मा, कृष्णकांत जोशी, प्रेम सिंह भाटी,अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज रजत पदक विजेता खिलाड़ी जुला कुमारी गुर्जर, मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी, पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भगवती गमेती, अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता गोपाल सिंह देवड़ा व गोमती गमेती थीं, अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सुथार ने की कार्यक्रम का संचालन रेखा जॉन ने किया । इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के शिक्षक व कर्मचारी, गणमान्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे ।
