विवेकानंद विद्या मंदिर के सिल्वर जुबली महोत्सव धूमधाम से मनाया

डीपी न्यूज़,मावली,ओमप्रकाश स्वर्णकार । उपखंड क्षेत्र के घासा के विवेकानंद विद्या मंदिर के सिल्वर जुबली समारोह में में बच्चों ने एक बढकर एक प्रस्तुती दी । कार्यक्रम घासा के हनुमान पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ड्रीमलेण्ड के डायरेक्टर डालचंद डाँगी, मुख्य अतिथि ब्रेनजीम एजुकेशन की निर्देशिका माधुरी गौड, विशिष्ट अतिथि घासा के सरपंच माँगी लाल , भाजपा के गणेश लाल प्रजापत, रुप लाल डाँगी, दुर्गेश डाँगी, गेबी लाल , कोटा केरियर के शीशराम , उदयपुर पब्लिक के मुकेश खटीक, डाल चंद चौधरी, तुलसी राम व्यास थे।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक प्रकाश भाटी व जितेन्द्र सिंह झाला ने किया कार्यक्रम का संचालन नारायण लाल डाँगी ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राजस्थानी ,पंजाबी हरियाणवी डाँस की एक से बढकर प्रस्तुतियाँ दी बेटी पढाओ बेटी बचाओ व नशामुक्ति नाटको का मंचन भी किया।