भारत स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश स्वर्णकार । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली का वार्षिक अधिवेशन आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की अध्यक्षता मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर सुरेंद्र कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि एसबीओ प्रकाश चंद्र चौधरी प्रधानाचार्य वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश महेश्वरी, सचिव प्रदीप सिंह नेगी, भान सिंह राव, शक्ति सिंह रावल, तरन्नुम पठान, गोपाल साहू, प्रभु लाल टाक,मनोज कुमार समदानी,स्थानीय संघ प्रधान पन्नालाल जोशी, दीपक तलेसरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय यूनिट लीडरप्रतिनिधि योगेश कुमार जैन रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ संरक्षक जगदीश चंद्र पालीवाल ने किया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने स्थानीय संघ की उपलब्धियां, आय व्यय बजट योजना तथा आगामी सत्र की योजनाओं एवं स्थानीय संघ में स्काउटिंग गाइडिंग के प्रभावी संचालन की कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। उपस्थित अतिथियों का योगेश कुमार पालीवाल, राम रतन कोठारी, नर्मदा शंकर लक्षकार, महेंद्र सिंह राव, जगदीश सिंह राव , रोवर लीडर तिलकेश आमेटा, रतन टाक, पंकज कुमार,सत्यवान द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर ऊपरना धरण करवा कर स्वागत सत्कार किया गया। अधिवेशन के दौरान योग्यता वृद्धि करने वाले स्काउटर एवं गाइडर का सम्मान किया गया। वार्षिक अधिवेशन के दौरान प्रधानाचार्य राकेश शर्मा मनोज कुमार पाठक, सुखलाल गुर्जर, दुर्गा शंकर प्रजापत, नीलम पांडे, सुनीता यादव, सुनील कुमार जोशी, सुरेश चंद्र खटीक, संतोष कुमार व्यास सहित मावली ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!