उदयपुर मे रात को श्मशान पर जलता मिला युवती का शव,बिना लकड़ियों के लगाई आग; शव के पास मिले स्पोर्ट्स शूज

उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । उदयपुर के श्मशान में देर रात ग्रामीणों ने आग जलते देखी तो चौंक गए। करीब जाकर देखा तो बिना लकड़ियों के युवती का शव जल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। युवती के पैरों में चांदी की बिछिया पहनी हुई थी और शव के पास ही स्पोट्‌र्स शूज मिले। पुलिस ने देर रात ही FSL टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए। मामला बड़गांव थाना इलाके के मदार गांव का रात 10 बजे का है। युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

SHO पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया- रात को मदार पुलिस चौकी से फोन आया था। ग्रामीणों ने देर रात मोक्षधाम में एक शव जलते देखा था। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों को सूचित किया गया और टीम लेकर मौके पर  पहुंचे।

SHO ने बताया- मदार गांव में नदी किनारे जो सार्वजनिक मोक्ष धाम है, उसमें युवती का शव अधजली हालत में पड़ा था। मामला संदिग्ध लग रहा था। इस शव को लकड़ियों की सहायता से नहीं जलाया गया था। देर रात को ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल की पूरी बारीकी से जांच करवाई। सबूत जुटाने के बाद मौके की फोटोग्राफी कराई गई।

SHO ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच है। फिलहाल शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। शव की पहचान के लिए आसपास के थानों पर सूचना दी गई है। कोई गुमशुदगी या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो इसकी भी पड़ताल की जा रही है। मौके पर पुलिस टीम को जांच में आसपास में पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। एफएसएल टीम ने भी सबूत एकत्रित किए हैं।

SHO ने बताया- घटनास्थल पर शव के पास में स्पोट्‌र्स शूज मिले हैं, जो संभवतया युवती के हैं। युवती ने पैरों में चांदी की बिछिया पहन रखी थी। इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। वहां सुनसान इलाका है और ऐसा कुछ नहीं मिला, लेकिन टीम लगी हुई है। गांव के बाहर की मुख्य सड़कों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनको खंगाल रहे हैं ताकि कुछ मिल जाए। हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है।

 

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!