ऋषभदेव : उदयपुर अहमदाबाद NH 48 पर फाइनेंसकर्मी के साथ हुई लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Oplus_131072
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज़) । स्थानीय थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर बिलख कलावत में फाइनेंस कर्मचारियों के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए एक युवक उखेड़ी पाटिया निवासी नवीन कुमार पिता लक्ष्मण लाल मीणा बरण्डा को गिरफ़्तार किया है । थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सिहोर मध्यप्रदेश निवासी राजा बाबू पिता चंदर सिंह वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि में माइक्रो फिंस में अस्टिटेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्य करता हु। कुछ दिन पूर्व ऋषभदेव से कलेक्शन करने हेतु कानपुर चनावदा गया था जहां से कलेक्शन कर NH 48 से गड़ावत एवं कलावत से होकर में और मेरे सर ऋषभदेव लौट रहा था तब ही अचानक पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए और मेरी गाड़ी को रोक लिया । लोहे सरिए और हथियार से डरा धमकाकर मेरे जेब से 21490 रुपए निकाल कर भाग गए । जिस पर कार्यवाही करते हुए नवीन पिता लक्ष्मण लाल मीणा को गिरफ्तार किया ।