डेलवास विद्यालय में 21 बालिकाओं को साइकिल वितरित

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,परसाद,कमलेश मीणा । सलूंबर जिले के सराड़ा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेलवास में राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूर-दराज क्षेत्र से पैदल आने वाली बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरीत की गई। बुधवार को कार्यक्रम के तहत कक्षा 9वीं की 21 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जोशी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हजारीलाल मीणा। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जोशी ने सरकार की छात्र कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जहां मोहन लाल ने अतिथियों स्वागत किया इस दौरान बदा मीणा, कानाराम मीणा, सूरजमल मीणा, एवं विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं के अभिभावक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कालूलाल मीणा ने किया।