जमीन लेन देन के मामले में एक परिवार का हुक्का पानी बंद, खाप पंचायत जैसा फरमान सुनाया,बेदखल परिवार से बात या मदद पर 51 हजार रुपए दंड, उदयपुर के एक गांव में पूर्व सरपंच सहित कुछ लोगों ने लिया ऐसा निर्णय

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । जिले के खेरोदा गांव में जमीन लेन-देन के मामले में एक परिवार का हुक्का-बंद किए जाने को लेकर खाप पंचायत जैसा फरमान सुनाया गया है। पूर्व सरपंच सहित गांव के कुछ लोगों ने मिलकर ऐसा निर्णय ले लिया। जिसमें घोषणा की गई की गांव के मांगीलाल और उसके परिवार के साथ गांव का कोई भी ग्रामीण लेन-देन नहीं रखेगा। उनके साथ बातचीत और मदद नहीं करेगा। ना ही दुकान से उन्हें कोई सामान देगा।
अगर ऐसा कोई करता है तो उस पर 51 हजार रुपए का वसूला जाएगा। इस फरमान के बाद गांव में पड़ित परिवार की स्थिति ये हो गई कि बाहर से रिश्तेदार राशन पहुंचा रहे है। गांव से करीब 5 से 7 किमी दूर राशन सहित अन्य चीजें लेने जाना पड़ रहा है। गांव का कोई भी सदस्य बात नहीं कर रहा। इस फरमान को सुनाते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़ित परिवार के लिए ऐसा फरमान सुनाया जा रहा है।
पीड़ित मांगीलाल का आरोप है कि उसके पिता के नाम पर 3 बिस्वा का बाड़ा है। इसको लेकर गांव के ही भैरूलाल व उसके भाई पूर्व सरपंच दिनेश जणवा से विवाद चल रहा है। भैरूलाल और दिनेश का कहना है कि ये जमीन मेरे पूर्वजों ने उन्हें बेच दी थी लेकिन उनके पास इसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं है। ऐसे में वे अब मुझ पर इस जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर 12 जनवरी को झगड़ा भी हुआ था। मांगीलाल ने बताया कि जब बेची हुई जमीन का उनके पास कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं है तो वे किस आधार पर रजिस्ट्री करवाएंगे।
अगर ऐसा कोई करता है तो उस पर 51 हजार रुपए का वसूला जाएगा। इस फरमान के बाद गांव में पड़ित परिवार की स्थिति ये हो गई कि बाहर से रिश्तेदार राशन पहुंचा रहे है। गांव से करीब 5 से 7 किमी दूर राशन सहित अन्य चीजें लेने जाना पड़ रहा है। गांव का कोई भी सदस्य बात नहीं कर रहा। इस फरमान को सुनाते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़ित परिवार के लिए ऐसा फरमान सुनाया जा रहा है।
पीड़ित मांगीलाल का आरोप है कि उसके पिता के नाम पर 3 बिस्वा का बाड़ा है। इसको लेकर गांव के ही भैरूलाल व उसके भाई पूर्व सरपंच दिनेश जणवा से विवाद चल रहा है। भैरूलाल और दिनेश का कहना है कि ये जमीन मेरे पूर्वजों ने उन्हें बेच दी थी लेकिन उनके पास इसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं है। ऐसे में वे अब मुझ पर इस जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर 12 जनवरी को झगड़ा भी हुआ था। मांगीलाल ने बताया कि जब बेची हुई जमीन का उनके पास कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं है तो वे किस आधार पर रजिस्ट्री करवाएंगे।