प्रेरणा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
डीपी न्यूज,उदयपुर,कन्हैयालाल मेनारिया । प्रेरणा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव गणेश फार्म वाटिका बड़गांव में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस भव्य समारोह में छात्रों ने मनमोहक, रुचिपूर्ण और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया। समारोह की प्रस्तुतियां भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना, नैतिक मूल्यों, वेदांत दर्शन, विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर केंद्रित थीं। रामायण, महाभारत, बेटी के सम्मान, जल संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष प्रस्तुतियां दी गईं, जो दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश राज श्रीमाली (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार), हरीश त्रिवेदी (समाजसेवी), नक्षत्र तलेसरा (एम.डी., बडोला हुंडई), अखिल त्रिवेदी (सीनियर अकाउंटेंट), विनोद कुमावत (निदेशक, गीता शिक्षा संस्थान), डॉ. दिलीप सिंह चौहान (निदेशक, शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग, विद्यापीठ विश्वविद्यालय) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शिक्षा परिवार संभाग कार्यकारिणी के सदस्य गिरीश जोशी, कपिल शर्मा, अनुभव गौड़, पुष्पेंद्र सुथार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्थान प्रधान अनुसूया रावल ने अतिथियों का तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। संस्थान निदेशक सी.पी. रावल ने अपने स्वागत उद्बोधन में नैतिक शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, बच्चों में मानवीय मूल्यों के विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, शिक्षकों, स्टाफ, गार्ड एवं बस स्टाफ की सराहना की।
समारोह के समापन पर कक्षा 10वीं के मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। अंत में संस्था प्रधान श्रीमती अनुसूया रावल ने अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा चौबीसा और पायल सिकलीगर ने कुशलता से किया।