खेरवाडा में अल सुबह नेशनल हाईवे 48 पर हुआ हादसा : पानी पीते वक्त निजी बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा,डिवाइडर से टकराकर पलटी बस ; 8 यात्री घायल

खेरवाडा,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । नगर में नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार अलसुबह एक निजी स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार करीब 8 यात्री घायल हो गए। जिन्हें खेरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।बस के आगे का कांच टूट गया और बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 5:30 बजे कस्बे में बीओबी बैंक के सामने हाईवे की है। ड्राइवर बस चलाते वक्त पानी पी रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ने पर हादसा हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि 8 यात्रियों में से 2 गंभीर घायल है बाकी के हल्की चोटें लगी हैं। एक गंभीर घायल को एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार निजी बस हरियाणा से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जा रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। सुबह के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे लेकिन जैसे ही हादसा हुआ तो बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर तुरंत खेरवाड़ा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों में ड्राइवर सहित 8 लोग शामिल हैं। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटी हुई बस को खड़ा कराया और साइड में किया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

2
1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!