ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्यवाही : मकर संक्रांति पर घर में घुस कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Oplus_131072
ऋषभदेव,डीपी न्यूज नेटवर्क । स्थानीय थाना पुलिस ने मकर संक्रांति पर पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर लाठी से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी भूधर फला भूत तलाई निवासी करण उर्फ़ करुण पिता दिनेश मीणा, निलेश पिता दिनेश मीणा एवं पाड़ेदी फला खराड़ी निवासी अमृतलाल पिता पूंजीलाल मीणा को गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को भूधर फला भूत तलाई निवासी लीला पत्नी हाजाराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 14 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मेरे पति हाजाराम,पुत्र आशीष एवं विकास एवं मेरे ससुर शंकर घर में बैठे हुए थे कि उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर दिनेश का लड़का करुण उर्फ़ करण, निलेश तथा उसके परिवार का अमृतलाल हाथ में लठ्ठ और अन्य हथियार लेकर जबरन घर में घुसे और मेरे परिवार को बुरी तरह से मारने लगे । जिससे मेरे पति के सिर में गंभीर चोट आई और मेरे पुत्र आशीष के हाथ पैर और सिर पर एवं विकास के पीठ पर गंभीर चोटे आई । मेरे ससुर द्वारा बीच बचाव करने पर उनका गला दबाकर मारने की कोशिश की ।
उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय थाना पुलिस ने कानूवाड़ा से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
