गांव की समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन
डीपी न्यूज नेटवर्क,बांसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । युवा ग्राम विकास समिति बांसड़ा की ओर से भींडर नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश व्यास को एसडीएम भींडर के नाम ज्ञापन सौंपकर बांसड़ा की समस्याओं के समाधान की मांग की। समिति सचिव लक्ष्मीलाल मेनारिया ने बताया कि बांसड़ा से गुजर रहे स्टेट हाईवे के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने एवं सड़क पर पानी निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग की। बताया कि समस्या को लेकर जुलाई 2024 एवं 12 नवंबर 2024 को अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भींडर को ज्ञापन दिया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वहीं ग्रामीणों ने अब जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने के दौरान समिति अध्यक्ष किशनलाल व्यास, समिति सदस्य तुलसीराम, नंदलाल व्यास, राजमल मेनारिया आदि मौजूद थे।
