सोने चॉदी कि दुकान व किराणा कि दुकान में अज्ञात चोरो ने हाथ साफ किया
बदमाशो ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दुकान में ताला व नकुचा तोड कर चॉदी के जेवरात व किराणा कि दुकान से हजारो कि नगदी चुरा ले गये
कल्याणपुर , अशोक वैष्णव । रविवार रात्रि को अज्ञात बदमाशो ने वाकला आम्बा बस स्टेण्ड के पास स्थित दुकानो में चोरी हुई । घटना कि जानकारी प्रातः मकान मालिक सुबह 6 बजे कन्हैयालाल लौहार उठा तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ दिखाई दिया दुकान का पिछे का दरवाजा खुला देखा तो होंश उड गये । दुकान में रखे जेवरात नही मिले पास कि दुकान पर नजर गई वहा पर भी पिछे का दरवाजा खुला दिखाई दिया उसने किरायेदार को बुलाया घटना कि जानकारी दी । घटना हिक जानकारी थाने में दी गई थाने से थानाधिकारी मौके बपर पहुचे मौका मुहावना किया | मकान मालिक कन्हैयालाल लौहार व किराणा व्यापारी कान्तीलाल कलाल कि रिपोट के आधार पर मामला दर्ज किया गया रिपोट में बताया कि 25 जुन रात्रि को अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोडकर सोने चॉदी कि दुकान में रखी चॉदी के चार सेट बंगडिया अंगुंठी का सेट कुल 30-40 नंग बिछीया 8 – 10, चॉदी के बासलेट 10 नंग पैरो के अंगुठे10 नंग , स्क्रेप चॉदी 250 ग्राम काउण्टर में रखे 1000 रुपये चोरी हुए उसी तरह कान्तीलाल कलाल किराणा कि दुकान से 25हजार रुपये नगद व 500 ग्राम चॉदी के जेवराम चोरी कर हुए मामला दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान शुरु कर दिया है । थानाधिकारी ने बताया कि हमारे द्धारा आवश्यक कार्यवाही जारी कर दी है । थाने में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गोविन्दसिह झाला के साथ व्यापार मण्डल के सदस्यगण मौजुद थे ।