मावली : ट्रेलर की टक्कर से युवक हुआ गंभीर घायल
डीपी न्यूज नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश सोनी । नगर के उदयपुर रोड पर रोड क्रॉस करते हुए युवक की ट्रेलर की टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गया। मावली थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि मावली चौराहे पर उदयपुर रोड पर रोड क्रॉस करते हुए गोवर्धन सिंह पिता नाहर सिंह उम्र 35 वर्षीय निवासी ओगणा का खेड़ा रोड क्रॉस कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे ट्रेलर की टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मावली के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
