यूथ कांग्रेस देहात ने किया घेराव का पोस्टर विमोचन
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क,ओमप्रकाश सोनी। यूथ कांग्रेस देहात के कार्यकर्ताओं ने 21 दिसंबर मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर सुखेर में पोस्टर विमोचन किया यूथ कांग्रेस उदयपुर देहात जिला महासचिव दीपक पुष्करणा विधानसभा मावली महासचिव योगेश पुष्करणा के नेतृत्व में इस पोस्टर का विमोचन बुधवार को सुखेर में किया गया।इस मौके पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता संजय कुमार परमार,किशन दास वैष्णव, हेमंत अरोड़ा, सुनील कुमार, गंगाराम मीणा, दिलीप कुमार, निलेश कुमार,भावेश डांगी मौजूद रहे।
