सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त : रघुवीर मीणा बोले – आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस की जमानत जब्त हुई; रेशमा को टिकट दिलाने वाले से हो सवाल
सलूंबर,डीपी न्यूज नेटवर्क । उप चुनाव में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रघुवीर सिंह मीणा ने कहा- सलूंबर में आजादी के बाद कांग्रेस की कभी जमानत जब्त नहीं हुई लेकिन आज जो हुआ उससे हमारा कार्यकर्ता बहुत उदास है।
मीडिया के सवालो पर मीणा ने कहा- आज का रिजल्ट बहुत दु:खी है। आजादी के बाद कभी कांग्रेस की यहां जमानत जब्त नहीं हुई। 1977 के माहौल में भी यह नौबत नहीं आई है। इस चुनाव में कांग्रेस के नाम पर मात्र 26 हजार वोट आए और जमानत जब्त हो गई।
एक सवाल के जवाब में मीणा ने कहा- रेशमा मीणा जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रघुवीर मीणा (मेरे) सामने बागी होकर मुझे चुनाव हराया, उसको टिकट दिलाने वाले क्या महसूस कर रहे है यह तो नहीं पता पर हम उदास है।
कांग्रेस के टिकट देने से लेकर हार को लेकर क्या कहेंगे के सवाल पर मीणा बोले- जिन्होंने टिकट दिलाया उनकी जिम्मेदारी तय हो और टिकट की पैरवी करने वाले कौन-कौन है। उनसे भी पूछा जाना चाहिए। मीणा ने कहा कि जो गिनती के लोगों को लेकर यहां चुनावी कमान संभाल रहे थे, उनको भी देखना चाहिए। मीणा बोले कि पार्टी के पिछले चुनावों और आज के परिणाम में जो वोट घटा है उससे कार्यकर्ता बहुत निराश है और आने वाले समय में पंचायतीराज चुनाव होने वाला है।
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि सलूंबर की जनता ने भाजपा को जीताकर भारत के विचार और विकास को ताकत दी है। रावत ने कहा कि सलूंबर के समग्र विकास के लिए हम दिन रात मेहनत करेंगे। मैं एक बार फिल्मी अंदाज में कुछ कहूंगा कि मोगैंबो खुश हुआ। शांता देवी जीती है और जो हारा है वह कोई और नहीं राष्ट्र विरोधी ताकत हारी है।
