सलूंबर में भाजपा की जीत के बाद BAP प्रत्याशी जितेश कटारा फुट फुट कर रोए, बोले – मिलीभगत से मुझे हराया ; कटारा की रिकाउंटिंग की मांग खारिज
उदयपुर, डीपी न्यूज़ नेटवर्क । सलूंबर विधानसभा उप चुनाव-2024 में भाजपा की शांता मीणा ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। यहां लगातार बाप पार्टी मुकाबले में आगे रही लेकिन धीरे-धीरे मॉर्जिन कम हुआ और आखिरी राउंड में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली। शांता मीणा 1285 वोट से चुनाव जीती। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा की जमानत जब्त हो गई है। रेशमा को कुल 26760 वोट मिले हैं। जमानत जब्त के होने से बचने के लिए 1/6 फीसदी वोट हासिल करने होते हैं। सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा ने रिटनिंग अधिकारी पर्वत सिंह के समक्ष रिकाउंटिंग की मांग की लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया था।
जितेश कटारा फूट-फूट कर रोए
हार के बाद बाप के प्रत्याशी जितेश कटारा फूट-फूट कर रोए। वे जब बाहर की तरफ जा रहे थे तब रो रहे थे। कुछ देर काउंटिंग हॉल में ही बैठे रहे BAP के नेताओं ने प्रशासन पर कई सवाल उठाए। धरियावद विधायक थावरचंद ने कहा कि आज सरासर भाजपा का पटटा पहनकर काम किया। जितेश ने रिकाउंटिंग की गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
जितेश बोले मिलीभगत से मुझे हराया
बाप के उम्मीदवार जितेश कटारा ने कहा कि कलेक्टर, आरओ सबने मिलीभगत से मुझे हराया है। मैं गुहार लगा रहा था। मैंने रिकाउंटिंग का आवेदन दिया लेकिन मेरी नहीं सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरओ ने बीजेपी का एजेंट बनकर काम किया। मनमानी की गई है। मैंने रिकाउंटिंग की मांग में देरी नहीं की। हम हाईकोर्ट जाएंगे।
