राजस्थान विधानसभा उपचुनाव : थप्पड़कांड के बाद देर रात देवली उनियारा में आगजनी,SP की गाड़ी पर भी हमला,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े; पुलिस के घेरे से नरेश मीणा को छुड़ाकर ले गए समर्थक
देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता गांव बुधवार शाम से शुरू हुआ बवाल देर रात तक चला। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थक और पुलिस के बीच हुई झड़प में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
बुधवार रातभर पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश देती रही। समरावता गांव व आसपास के एरिया में गुरुवार सुबह भी तनाव बना हुआ है। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर उनके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसवालों ने उनके वाहनों को फूंका है। उनके बच्चे भी बुधवार रात से गायब हैं।

दरअसल, बुधवार को वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीम को थप्पड़ मार दिया था। मीणा का आरोप था कि गांव ने वोटिंग का बहिष्कार किया था, लेकिन अधिकारी लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे। इसके बाद शाम को जब पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगी तो नरेश मीणा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया, लेकिन समर्थकों की भीड़ उसे छुड़ा ले गई। गुरुवार सुबह से एसटीएफ पूरे एरिया में गश्त कर रही है। वहीं, देर रात इस एरिया में इंटरनेट बंद कर दिया गया था, जिसे सुबह चालू कर दिया गया।


