कल्याणपुर में 4 दिन पहले हुई हत्या के मामले में परिजनों ने अभी तक नहीं उठाया शव,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
Oplus_131072
ऋषभदेव,डीपी न्यूज नेटवर्क । उदयपुर जिले की ऋषभदेव तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में मृतक का शव अभी तक परिजनों ने नहीं उठाया है। शव डूंगरपुर सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा है। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, गिरफ्तारी बाद ही शव उठाने की बात कह रहे हैं। थानाधिकारी उमेदलाल ने बताया कि परिजनों से समझाइश के प्रयास जारी है। आरोपियों को पकड़े के लिए पुलिस की टीमें लगातार तलाश में जुटी है। बता दें, दो दिन पहले इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अमरपुरा गांव के कई घरों में आग लगा दी थी। हमलावर इसी गांव के रहने वाले हैं। उपसरपंच हीरालाल के घर पर भी पथराव और आगजनी हुई थी। जिसमें उनके मामूली चोटें आई थीं। गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पहाड़ा, ऋषभदेव और कल्याणपुर थाने का जाब्ता घटना स्थल पर नजर रखे हुए है।
शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने की बात पर किया था हमला
घटना ऋषभदेव तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पंडयावाड़ा में नीचली कटेव गांव की है। जहां चार दिन पहले बुधवार शाम करीब 8 बजे एक युवक राजेन्द्र पुत्र नानुराम मीणा की कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से मना करने पर हमलावरों ने गुस्से में नुकीले हथियार से वार किए। जिसके कारण राजेन्द्र गंभीर घायल हो गया। उसे तड़पता छोड़ हमलावर भाग गए।
परिवारजन घायल को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, हमलावर पास ही अमरपुरा गांव के बताए जा रहे हैं। जहां युवक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ घरों में आग लगा दी थी लेकिन इससे पहले ही हमलावर अपने परिवार के साथ फरार हो गए।
