पंचायत समिति सेमारी में फॉलोअप शिविर का आयोजन
सेमारी, जितेन्द्र पंचोली। बुधवार को पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत सेमारी, श्यामपुरा, कुराडिया, सदकडी, सुरखण्ड का खेड़ा, उपलाफला सदकड़ी का फोलोअप शिविर प्रशासन गाँव के संग अभियान 2021-22 का आयोजन किया गया जिसमें 22 विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसमें शिविर के दौरान जन-सामान्य की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर को तहत राजस्व विभाग द्वारा 12 नामान्तरण 01 बटवारा 03 राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन एवं 01 पत्थर गढ़ी की गयी शिविर के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा आबादी भूमि के 49 पटटे 23 पेंशन के पीपीओ, 04 परिवारों को नवीन जॉबकार्ड एवं जन्म मृत्यु के 34 आवेदन प्राप्त किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कोविड-19 अन्तर्गत लोगो को कोरोना टीका लगाया गया। शिविर के दौरान प्रभारी पीरूलाल जीनगर तहसीलदार सेमारी दुर्गाप्रसाद मीणा प्रधान प.स सेमारी भंवर सिंह चारण विकास अधिकारी सेमारी कुरीलाल मीणा व विजयराम मीणा जि. प. सदस्य श्री दुगर लाल प्रजापत नायब तहसीलदार कालुलाल अहारी ACBEO, राजेन्द्र कलाल वासुदेव परमार समाज सेवी शंकर लाल कुम्हार ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य
जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।