विद्यालय में 65 इंच का स्मार्ट इंटरेक्टिव पेनल बोर्ड भेट
डीपी न्यूज नेटवर्क,बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाँसड़ा (भीण्डर) में IIFL फाउंडेशन मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा स्मार्ट इंटरेक्टिव पेनल बोर्ड 65 इंच और 4 T.B. हार्डडिस्क लगाई गई। इसके लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाँसड़ा (भीण्डर) परिवार एवं समस्त ग्रामवासी बाँसड़ा ने IIFL फाउंडेशन के निदेशक महोदय एवं अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा उदयपुर श्री मान विरेंद्र जी यादव एवं प्रेरक श्री विजय लाल जी मेनारिया शारीरिक शिक्षक राउप्रावि बामणिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार गांगावत एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
