सलूंबर में भाजपा की महिला प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने भी उतारा महिला प्रत्याशी, कांग्रेस ने रेशमा मीणा पर खेला दाव ;रघुवीर मीणा परिवार के बाहर से नया चेहरा लाकर चौंकाया

सलूंबर,डीपी न्यूज नेटवर्क । कांग्रेस पार्टी ने सलूंबर विधानसभा सीट से रेशमा मीणा को टिकट दे दिया है। इस सीट पर लंबे समय से चुनाव लड़ रहे दिग्गज कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा के परिवार से बाहर जाकर इस बार टिकट दिया गया है। रेशमा पूर्व में यहां पर निर्दलीय बागी होकर चुनाव लड़ चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने देर रात 12 बजे बाद जारी की सूची में रेशमा मीणा को टिकट देकर सबको चौंका दिया है। वैसे मंगलवार की रात बाद से रेशमा मीणा के नाम को लेकर कांग्रेस में चर्चा बढ़ गई थी और उन्होंने तैयारियां भी कर ली थी।भाजपा ने यहां पर पूर्व विधायक दिवंगत अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को टिकट दिया उसके बाद से कांग्रेस रघुवीर सिंह मीणा की बजाय यहां महिला को उम्मीदवार बनाने को लेकर विचार कर रही थी। इस बीस ऐस में भी रघुवीर सिंह मीणा के समर्थकों की तरफ से उनकी पत्नी पूर्व विधायक बसंती मीणा का नाम आगे किया गया था।कांग्रेस में इस बात को लेकर जोर था कि यहां इस बार चेहरा बदला जाए और रेशमा मीणा को पिछले चुनाव में भी यह कहकर आश्वस्त किया था कि आगे मौका मिलेगा और इस बार भी वे पूरी ताकत लगा रही थी और भाजपा के महिला प्रत्याशी के सामने उनको पार्टी ने मैदान में उतारा। इसमें महिला के सामने महिला और चेहरा भी नया होगा इस बात पर जोर था।

जयसमंद पंचायत समिति सदस्य रेशमा ने डबल एमए कर रखा है। 53 साल की रेशमा मीणा सराड़ा पंचायत समिति में पहले दो बार प्रधान रह चुकी है। 2018 में रघुवीर सिंह मीणा के सामने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और स्वयं भी हारी और रघुवीर मीणा भी हार गए थे। इसके बाद पार्टी ने इनको निष्कासित कर दिया था। बाद में अगले चुनाव से पहले पार्टी में ले लिया था। अभी वे उदयपुर देहात कांग्रेस में सचिव भी है।

इधर, रेशमा मीणा का नाम आते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। सलूंबर ब्लॉक अध्यक्ष ओर सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफे में लिखा कि पूर्व में रघुवीर सिंह मीणा को हराने का काम किया उसी को पार्टी ने टिकट दिया है। ऐसे में हम पार्टी का साथ नहीं दे सकते और इस्तीफा देता हूं। यह पत्र मीडिया में भी जारी किया गया है।

 

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!