शिव विधायक भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, लगातार पेशियों से गैर हाजरी के चलते उदयपुर कोर्ट ने दिए आदेश, कोरोना काल में धारा 144 का किया था उल्लंघन

उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । उदयपुर कोर्ट ने महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले में लगातार पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 16 अगस्त 2021 को शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, अरविंद सिंह पावटा और देवेन्द्र सिंह ने कोरोना काल के दौरान करीब 200 से ढाई सौ छात्रों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया था। जिससे इन्होंने उस वक्त लगी धारा 144 का उल्लंघन किया था। उस दौरान इनके खिलाफ भूपालपुरा थाने में महामारी व आपादा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक भाटी लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे थे। पूर्व में पेशी पर भी कोर्ट ने एक हजार की कोस्ट पर अवसर प्रदान किया था लेकिन उसके बावजूद वे कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हुए।

न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2 शहर दक्षिण की पीठासीन अधिकारी शर्मा निर्मला जगहमोहन ने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा-446 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 14 नवंबर तक न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!