राउमावि गरनाला में इंडेन डे के उपलक्ष्य में सुरक्षा सेमिनार का आयोजन
कल्याणपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । क्षेत्र के राउमावि गरनाला में इंडेन डे के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया । शिविर कि अध्यक्षता प्रधानाचार्य करुण सोमपुरा ने किया ।शिविर में इंडेन सुर्या गैस एजेन्सी संचालक कर्मचारी सतीश कुमार ने गैस संबधित सुरक्षा और गैस के उपयोग के बारे में बताया ।घर में गैस रिसाव होने आगजनी जैसे घटना के बारे में जानकारी दी वही मौके पर गैस टंकी का प्रयोग कर छात्राओ को गैस के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रधानाचार्य करुण सोमपुरा ने बच्चो को गैस की उपयोगिता व बचाव पर मार्गदर्शन दिया । सेमिनार में दो सौ बच्चो ने भाग लिया इस दरम्यान गैस एजेन्सी संचालक द्वारा बच्चो को प्रश्नोतरी के दौरान सात्वना पुरस्कार और मिटाई वितरण कि गई । विघालय के अध्यापक अनिता मीणा, हिमांशु जैन, नानुराम मीणा रविकमल पंडा मौजुद थे ।
