देबारी से पैदल यात्रियों का जत्था पहुँचा गातोड़जी मंदिर 

डीपी न्यूज नेटवर्क,जयसमंद,महेन्द्र शर्मा । समीपवर्ती वीरपुरा गाँव में स्थित प्रसिद्ध गातोड़जी बावजी मंदिर पर मंगलवार को देबारी से पैदल यात्रियों का जत्था दर्शन के लिये पहुँचा ।  सोमवार सुबह खेजड़िया बावजी झरनों की सराय देबारी से पाँचवी पैदल यात्रा का जत्था निकला जो मंगलवार शाम को गातोड़जी मंदिर पहुँचा जहाँ ग्रामीणों और नवयुवक मंडल के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद सभी यात्रियों ने दर्शन कर भोजन किया उसके बाद रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे पैदल यात्रियों ने भजन पर नाचते झूमते हुए भजन संध्या का आनंद लिया । कलाकार साथियों के साथ भजन गायक ने अपने भजनों से भक्ति की ऐसी रसधार बहाई कि भक्त झूम उठे। इस दौरान भजन गायको ने गणेश वंदना के साथ गातोड़ जी, माताजी, भेरुजी आदि भजनो की प्रस्तुतिया दी । भजन संध्या देर रात तक चली ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!