खेरवाड़ा में सांसद रावत की जनसुनवाई में उमड़े ग्रामीण,ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं के ज्ञापन सौंपे 

खेरवाड़ा,डीपी न्यूज नेटवर्क । उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत के बुधवार को विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर समस्याओं तथा विकास कार्यों की मांग को लेकर ज्ञापन दिए l कस्बे के डाक बंगले में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई जनसुनवाई दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं और मांगों को सांसद रावत के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से खांडी ओवरी टोल प्लाजा पर पिकअप वाहन चालकों को ओवरलोडिंग के नाम पर परेशान कर ज्यादा शुल्क वसूल करने, राजकीय महाविद्यालय नयागांव में छात्रों के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यवस्थाओं को सुधारने , खेरवाड़ा क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दो नदी बांध के ओवरफ्लो पानी को गोदावरी बांध तक लाने तथा बारोट समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्रों में मुस्लिम दर्ज करने बाबत समस्याओं को रखा । इस दौरान सांसद रावत ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की सबसे बड़ी हितेषी पार्टी बीजेपी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गांव, गरीब ,किसान ,आदिवासी तथा समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण व विकास के लिए सर्वाधिक कार्य कर रही है । मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी केंद्र सरकार ने 100 दिन में देश में 15 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ कर इतिहास कायम किया है। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनजाति क्षेत्र में इन दिनों अलगाववादी,राष्ट्र विरोधी एवं समाज की एकता को तोड़ने वाली ताकते सक्रिय हो रही हैं, जिनका प्रत्येक राष्ट्र प्रेमी नागरिकों को विरोध कर ,ऐसे तत्वों को बेनकाब करना चाहिए। अहारी ने उपस्थित ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भाजपा सदस्यता अभियान में सो ,सो सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया। जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ,भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल ,वरिष्ठ नेता पारस जैन ,खेरवाड़ा मंडल अध्यक्ष हेमन्त मेहता, नयागांव मंडल अध्यक्ष ललित रावल, ऋषभदेव नगर मंडल अध्यक्ष नारायण कलासुआ, ऋषभदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरलाल मीणा ,कनबई मंडल अध्यक्ष जीवालाल गरासिया, उप प्रधान राधेश्याम , मंडल महामंत्री हलुराम डामोर, साकर चंद लबाना ,नाहर सिंह मीणा ,अमु भाई ,प्रमोद अग्रवाल , अनिल डोडा, जयदीप जैन ,दुर्गा भगोरा, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी अहारी, धूलेश्वर कलाल , ललित जोशी, खुमान सिंह ,सदस्यता अभियान विधानसभा सह- संयोजक भावनेश मीणा, रोनक जैन, गजेन्द्र कलाल, नवीन रावल, सुनील राजपुरोहित, भरत गरासिया ,अरविन्द भनात सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन हेमन्त मेहता ने किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!