उदयपुर में कृषि मंडी में दुकान की छत गिरी, 3 की मौत, 7 घायल , मृतकों के लिए 2 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा

डीपी न्यूज़ : महेंद्र सिंह सिसोदिया

उदयपुर शहर की सविना स्थित कृषि मंडी में एक दुकान की छत गिरने से उसके नीचे लगभग 10 लोग दब गए जिनमे 3 की मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर को हुआ जब एक दुकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, उससे लगी दूसरी दुकान की दीवार पर दबाव आने से छत गिर गई। हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि नारियल व्यवसायी विनयकान्त कोठारी की दुकान में निर्माण कार्य चल रहा था और पास की दुकान उन्होंने ही किराए पर ली थी। हादसे में करीब 10 लोग दब गए थे जिनमें 3 की मौत होगई और सात लोगो को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया वहीं मृतकों के परिवार वालो को सूचना दे दी गई है। मृतकों की पहचान नीलेश मेनारिया, भावेश तंबोली एवं जसपाल सिंह के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही ज़िला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायज़ा लिया

मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदनशीलता हेलीपेड से सीधे हॉस्पीटल पहुंच सवीना मंडी हादसे में घायलों की पूछी कुशलक्षेम

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को संवेदनशीलता दिखाते हुए देर शाम पुनः उदयपुर पहुंचते ही हेलीपेड से सीधे महाराणा भूपाल चिकित्सालय जाकर सवीना कृषि उपज मंडी में हुए हादसे में घायलों की कुशलक्षेम जानी और चिकित्साधिकारियों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में जानकारी लेकर बेहतर उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में 3 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक व रणदीप सुरजेवाला भी थे। चिकित्सालय में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी हिंगलाजदान, कलेक्टर ताराचंद मीणा व एसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर जताई संवेदनाएं:


इधर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उदयपुर में हिरणमगरी क्षेत्र की कृषि मंडी में दुकान की दीवार गिरने की घटना में तीन श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!