भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जी जोशी का हार्दिक स्वागत उदयपुर एयरपोर्ट पहुचने पर

डीपी न्यूज़ : जितेन्द्र पंचोली

भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम भाजयुमो राजस्थान प्रभारी नेहा जोशी के उदयपुर प्रवास पर आने पर भाजयुमो उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में डबोक एयरपोर्ट भव्य स्वागत किया गया जिलाध्यक्ष एवम सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस
भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के स्वागत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम स्वागत के लिए पहुंची स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के अंदर कार्यकर्ताओं को घुसने नहीं देने पर ललित सिंह सिसोदिया द्वारा विरोध दर्ज करवाया गया राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर वीआईपी मूवमेंट होने की वजह से पत्रकारों आम आदमी और किसी भी तरीके की का पार्टी कार्यकर्ताओं को अंदर ना आने देने के निर्देश होने की कही बात इस पर ललित सिंह सिसोदिया ने विरोध दर्ज कराते हुए अपने कार्यकर्ताओं को अंदर ले जाने की कही बात और अपने कार्यकर्ताओं के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भीड़ गए । इसके पश्चात् धोल की पाटी , जयसमन्द , सलुंबर नगर , मेवल , झल्लारा मण्डल द्वारा भव्य स्वागत किया गया , इस दौरान चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी,भाजयुमो उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत , कांतिलाल आहारी ,भाजयुमो राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप शर्मा महामंत्री जितेंद्र सिंह शक्तावत , यशवंत पुरोहित उपाध्यक्ष किशन मेघवाल , मुकुल मेहता , अनिल ज़ारोली ज़िला मंत्री प्रहलाद सिंह धर्मेंद्र सिंह सचिन खटिक महेंद्र सिंह कितावत राजेंद्र खरादि , कार्यालय मंत्री लोकेंद्र सिंह चुण्ा डवत मण्डल अध्यक्ष हरी सिंह , संजय मेनारिया ,सुरेंद्र सिंह सहित पूरी जिला कार्यकारिणी मौजूद रही , तत् पश्चात् सलुंबर विधानसभा के जयसमन्द मण्डल व सराड़ा मण्डल द्वारा जयसमन्द झील पर भव्य स्वागत किया व पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया जिसके पश्चात हाड़ा रानी की नगरी सलुंबर में सलुंबर विधानसभा के सलुंबर नगर व मेवल मण्डल द्वारा स्वागत किया गया जिसमें सलुंबर नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ कोठारी व मेवल मण्डल अध्यक्ष प्रकाश पटेल सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!