श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई ने किया गौशाला का अवलोकन
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
बाँसड़ा । श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा भींडर का श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई के मदनलाल जैन, भोपा जी रमेश सुथार, नाथू लाल लोहार, दिलीप कुमार, रोहित जाट पंच सदस्य टीम ने गौशाला का अवलोकन किया ।

श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे मंडल की ओर से गोवंश के लिए गास हेतु सहयोग प्रदान किया । गौशाला प्रबंधन की ओर से प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव मार्गदर्शक विमल प्रसाद जैन लिखमावत राधेश्याम शर्मा उषा चौबिसा यश चौबीसा ने अतिथियों का स्वागत किया।
