अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद ऋषभदेव द्वारा 6 दिवसीय जैन प्रीमियर लीग रात्रिकालीन गली क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ समापन

प्रतिदिन 3000 दर्शक बने इसके साक्षी

ऋषभदेव । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद ऋषभदेव द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग गली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 मई से 2 जून तक किया गया। कार्यक्रम संयोजक गौरव वालावत ने बताया कि इस छह दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 28 मई 2022 को केसरियाजी विद्यालय के ग्राउंड में श्रीमान सेठ राजमल जी कोठारी, नवीन प्रकाश जी वोरा के हाथों से किया गया | ध्वजारोहणकर्ता अनंत जी कोठारी रहे | छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें है जिसमें 196 बालक बालिकाओं ने भाग लिया |

पहले दिन कुल आठ मैच खेले गये जिनकी शुरुआत प्रशान्त जैन द्वारा जैन एन्थम से की | धनपाल जी गांगावत,रमेश जी कोठारी. गणधर जी दोवडिया, गजेंद्र जी सुरावत ,दिनेश जी जैन शुभारंभ समारोह के अतिथि के रूप में मौजूद रहे | अतिथियों का भव्य स्वागत ढोल नगाडो व पुष्प वृष्टि से संरक्षक महेन्द्र दलावत, महामंत्री धनपाल दोवडिया, मिथिलेश जैन्, अतुल अकोत, अक्षय दलावत, अमित दोवडिया, अंकित भाणावत, सुनिल लुणदिया, बाहुबली गांधी, आशिष गांधी, पुष्पदंत मेहता, पारस गांधी, गौरव लुणदिया, योगेश गांगावत, अमित गनोडिया, दिक्षांत किकावत, प्रशान्त जैन, नितिश शाह, कुशल शाह, ऋषि जैन, दिव्यांक वाणावत, हिमांशु गनोडिया, कमलेश वाणावत, विकास किकावत, तरुण अकोत, विराट अकोत, रमेश भँवरा एवं महिला युवा परिषद की अध्यक्षा नलिनी अकोत के नेतृत्व में सभी सदस्यों के साथ मिलकर किया | पुरस्कार प्रदाता दिनेश जी जैन द्वारा प्रतियोगिता की ट्रोफ़ी का भव्य एवं ऐतिहासिक अनावरण किया गया जिसके सैकड़ों दर्शक साक्षी बने |


शाखा अध्यक्ष सचिन गनोडिया ने बताया कि जैन प्रीमियर लीग के डायमण्ड स्पोन्सर मदरहुड IVF सेन्टर अहमदाबाद, गोल्ड स्पोन्सर आर. सी. कोठारी ग्रुप ऋषभदेव और पुरस्कार प्रदाता स्व. शांतादेवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट खैरवाडा रहे | इस प्रतियोगिता के स्पोन्सर ऋषभदेव मोटर्स, दीपक फ़िलिंग स्टेशन, निरटेक्स, विवेक एजेन्सी, तनिष्का मोबाइल, सुगम फ़िलिंग स्टेशन, मोना मार्बल एण्ड ग्रेनाइट सुरत, रंग तरंग खैरवाडा, मेहता बीज भण्डार, सिद्धार्थ मिष्ठान भण्डार, हेम पुस्तक सदन डूँगरपुर, नागफ़णी कन्स्ट्रक्शन, SRM Jockey Decor, जे.पी. किराणा स्टोर, मयुर सेनेट्री एण्ड स्टोन खैरवाडा, आदिनाथ ट्रेडर्स गिरनार, मेघा फ़्रेश वाटर सप्लायर, मान्य श्री ज्वेलर्स खैरवाडा, अशोक ट्रेडर्स, होम्यो केयर क्लिनिक, Get Me craft, मयुर साडिज एण्ड फ़ेब्रिक्स, विजास बिल्डिंग मटेरियल एवं विजास इलेक्ट्रिकल्स एण्ड पेन्ट्स, श्री नाकोडा आयुर्वेदिक उदयपुर, मेहता कृषि केन्द्र खैरवाडा, गुडविल स्टेशनर्स एण्ड स्पोर्ट्स, इवा इन्टरप्राइजेज, धरा इन्फ़ोटेक उदयपुर रहे | प्रतिदिन दर्शकों के लिए आइसक्रीम और फ़्रुटी की व्यवस्था रोहित जी शाह-अनिल जी शाह, विशाल जी शाह, पारस जी भँवरा, अमित जी गनोडिया और विकास जी किकावत की तरफ़ से की गई |
जैन प्रीमियर लीग के दुसरे दिन कुल आठ मैच आयोजित हुए | मैच कि शुरुआत प्रशान्त जैन ने मंगलाचरण करके की | जैन प्रीमियर लीग के तीसरा दिन रोमांच से भरपुर रहा | तीसरे दिन के खेल में कुल 9 मैचो का आयोजन हुआ |

ग्राउंड और मैच प्रभारी अमित दोवडिया और अंकित भाणावत ने बताया कि पिच स्लो होने से यहा सीनियर टीम का स्कोर बहुत कम ही रहा हैं जिससे मैच मे रोमांच बढता गया | चौथे दिन के खेल में कुल सात मैच खेले गये | चौथे दिन के खेल में सीनियर की आठ टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफ़ाई हुई | पांचवें दिन सीनियर के चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफ़ाइनल मैच हुए | छठे दिन के खेल का आगाज जबर्दस्त अंदाज से हुआ | युवा परिषद के सदस्यों ने समापन समारोह के अतिथियो को ढोल नगाडो के साथ लेकर समारोह स्थल लेकर आये | वहा उपस्थित युवा परिषद के सभी सदस्यों और महिला सदस्यों ने पुष्प वर्षा के स्वागत किया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि सेठ राजमल जी कोठारी, अध्यक्षता अशोक जी भाणावत, समारोह गौरव पुष्पदंत जी भँवरा,रमेश जी पंचोली,धनपालजी भँवरा, डायमण्ड स्पोन्सर के प्रतिनिधि धनपालजी गांगावत, गोल्ड स्पोन्सर रमेश जी कोठारी, पुरस्कार प्रदाता दिनेश जी जैन भाणदा वाले उपस्थित रहे | समापन समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि मे दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष सुरेश जी कोठारी और महामंत्री प्रकाशचन्द्र जी भाणावत रहे |

साथ ही इस समारोह के विशिष्ट आमंत्रित अतिथि में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जी जैन और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी जैन रहे | युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जी ने कहा कि शाखा ऋषभदेव द्वारा जो धार्मिक और सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं वह आने वाले समय में निश्चित ही इतिहास के पन्नों पर लिखा जायेगा | उन्होने कहा की शाखा ऋषभदेव ने जिस तरह से जवास मंदिर के जिर्णोध्दार का बीड़ा उठाया और JPL को आयोजित किया निश्चित ही आने वाले समय में देश में युवा परिषद् की सभी शाखाओं में पहले पायदान पर रहेगी | युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन ने कहा कि शाखा ऋषभदेव निश्चित ही प्रदेश में पहले पायदान पर हैं | शाखा ऋषभदेव की JPL में कार्य शैली को देखकर इनके कुशल प्रबंधन का अन्दाजा लगाया जा सकता हैं | सेठ राजमल कोठारी ने कहा कि युवा परिषद के सामाजिक और धार्मिक योगदान को हमेशा याद किया जायेगा | जैन प्रीमियर लीग गली क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन तीनो वर्ग का फ़ाइनल खेला गया |कार्यक्रम की शुरुआत जैन एन्थम और मैच की शुरुआत राष्ट्र गान से की गयी | अंतिम दिन खेले गये फ़ाइनल में बालिका वर्ग से निरटेक्स वाटर टेंक, जुनियर वर्ग से रंग तरंग और सीनियर वर्ग से जेपी किराणा स्टोर विजयी रहे।


युवा परिषद के महामंत्री धनपाल दोवडिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता अपने आप मे अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता हैं | इसके नियम इन्टरनेशनल नियम से हटकर गली मे खेलने वाले क्रिकेट के अनुसार हैं | यह हिन्दुस्तान का पहला टुर्नामेन्ट हैं जिसके नियम इन्टरनेशनल नियम से हटकर आयोजन कमेटी नियम को तय करती हैं | इसलिए इस प्रतियोगिता का नाम जैन प्रीमियर लीग गली क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया | टुर्नामेन्ट मे हर एक चीज खास हैं जो कि प्रतियोगिता मे रोमांच, ग्लेमर, एन्टरटेनमेन्ट को भरपुर करती हैं। संरक्षक महेन्द्र दलावत ने बताया कि इस बार के टुर्नामेन्ट मे हर एक चीज खास हैं विशेष करके ट्रोफ़ी जो कि IPL की तर्ज पर तकरीबन 4 फ़ीट हाइट की हैं। अंत में संयोजक गौरव वालावत ने सभी अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!