उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर राहगीर से लूट, चाकू से हमला; 18 हजार नकद और सोने की चेन छीनी
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । थाना क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर पीपली अ के समीप अंबाघाटी पर एक राहगीर के साथ लूटपाट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित दर्शन पुत्र पुलाराम वेद निवासी वामनिया, सलूंबर ने ऋषभदेव थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्शन 2 नवंबर की रात को लगभग 11:50 बजे बस में सवार होकर उदयपुर से परसाद जा रहे थे । परसाद पहुंचने पर बस में नींद की झपकी लगने से दर्शन आगे पीपली अ के समीप आम्बाघाटी मोड़ के पास उतर गए और अपने जियाजी को पीपली लेने आने की लिए फोन किया । दर्शन पैदल पैदल पीपली ए ब्रिज की ओर जा रहे थे, तभी परसाद की ओर से बिना नंबर प्लेट वाली ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने धारदार हथियार (चाकू) से दर्शन की गर्दन पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली, साथ ही मारपीट करते हुए उनके दो मोबाइल फोन और बैग में रखे अठारह हजार रुपये नकद तथा अन्य दस्तावेज व कपड़े छीन लिए। लूटपाट के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले। तत् पश्चात दर्शन के जियाजी गौरव ओर रमेश मौके पर पहुंचे । जिन्होंने मौके पर पहुँचकर आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए और ऋषभदेव की ओर भाग गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
