राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता : लेकसिटी महाराणा प्रताप 8वी गाडोलिया लौहार समाज आठ दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का वल्लभनगर में हुआ भव्य आगाज
प्रतियोगिता में 20 टीमो ने लिया भाग, सभी मैच नॉक आउट प्रद्धति से होंगे, उद्घाटन मैच में जोधपुर ने अजमेर को हराया
खेल से समाज में नशा मुक्ति की शक्ति मिलती है :- समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष कालूराम फौजी
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
बाँसड़ा । लेकसिटी महाराणा प्रताप 8वी गाडोलिया लौहार समाज आठ दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज वल्लभनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छापरामन खेल मैदान पर मंगलवार को हुआ। जिसका समापन 12 जुन को होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 टीमो ने भाग लिया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता गाडोलिया लोहार समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष कालूराम फौजी ने की, मुख्य अतिथि एसआरएम ग्रुप डायरेक्टर/निदेशक रतन सिंह झाला थे, विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प. स. भींडर पुरुषोत्तम लाल शर्मा, पूर्व सरपंच वल्लभनगर रुपगिरी गोस्वामी, बार एसोसिएशन वल्लभनगर अध्यक्ष धनराज डांगी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मेनारिया, मीठालाल चौरडिया, रमेश डांगी, विहिप जिला मंत्री रमेश सांगावत, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, वल्लभनगर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर, लालचंद डांगी, रतनगिरी, विप्र फाउंडेशन मेनार इकाई यूथ अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेनारिया, गगन आमेटा सहित अन्य गाडोलिया लौहार के समाजजन थे।

कार्यक्रम का संचालन शारिरिक शिक्षक किशन रणछोड़ ने किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का आयोजनकर्ता श्रवण सिसोदिया, शंकर चौहान, पुष्कर सिसोदिया, शंकर सिसोदिया, प्रकाश राठौड़ सहित समाज के युवाओं द्वारा मोटडा, उपरणा ओढ़ाकर एवं महाराणा प्रताप का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कालूराम फौजी ने कहा कि खेल से संगठन मजबूत होता है और खेल से समाज में नशा मुक्ति की शक्ति मिलती है तथा इस तरह की प्रतियोगिता से पुरे प्रदेश के खिलाड़ियों का मेलमिलाप बढ़ता है और आज वल्लभनगर में प्रदेश के सभी समाज के लोगो का मिलन हुआ है।

वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत ने कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है तथा खेल में हर खिलाड़ी अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत हासिल कराना है और हारने वाली टीम अपने मनोबल को गिराना नहीं है और आगे में मैच में मेहनत कर जीत हासिल करनी है। समाज के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर तक जाकर समाज का रोशन करे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प.स. भींडर पुरुषोतम लाल शर्मा ने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में समाज के खिलाड़ी जिस उद्देश्य से यहां आये हैं, उस पर खरे उतरे और खेल से एक दूसरे से जुड़कर खेल को सद्भावना पूर्वक खेले। मुख्य अतिथि रतन सिंह झाला ने बताया कि दो लड़ते है तो एक की जीत होती है और एक की हार, लेकिन हारने वाली टीम उस हार से सबक लेना चाहिए। प्रतियोगिता में आठ दिन तक खाने की व्यवस्था एसआरएम ग्रुप डायरेक्टर/निदेशक रतन सिंह झाला की तरफ से की गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जोधपुर (सीनियर) वर्सेज अजमेर (सीनियर) के बीच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में जोधपुर विजयी रही, दूसरे मैच ब्यावर ने लेकसिटी-3 को एवं तीसरे मैच में मोउखेड़ी ने नसीराबाद को हराया।
