राजस्थान सयुक्त संविदा नर्सेज उदयपुर एसोसिएशन ने नियमितिकरण की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन
मेनार । राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ऑफिस बुनकर को सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने की मांग की है । संविदा नर्सेज के जिला अध्यक्ष संजय मेघवाल मेनार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार से मांग करते हुए बताया कि आगामी नर्सेज की भर्ती में 10,000 नर्स ग्रेड द्वितीय व 4000 एन एम की सीधी भर्ती निकालकर मेरिट बेस व 10, 20, 30 बोनस अंक के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी की जाए।

चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एन एच एम , 108, पीपीपी मोड, आर एम आर एस , एमएमयू , एएनएम एवं यू टी बी, प्लेसमेंट सहित समस्त योजनाओं में संविदा नर्सेज पिछले कई वर्षो से कार्य कर रहे हैं। 2018 में जारी घोषणा पत्र के अनुसार एवं हाल ही में 2022जारी बजट के अनुसार भी नियमितीकरण की घोषणा की थी । सरकार से अपना वादा पूर्ण करने की मांग की ।

इस दौरान गोगुंदा ब्लॉक अध्यक्ष तरुण मेघवाल, उदयपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश रेगर, मावली ब्लॉक अध्यक्ष मोइनुदीन मंसूरी , महिला मोर्चा के सोनू व्यास , माधुरी रोत, मंजू शर्मा ,रीना , भरत चौबीसा , कृष्णा कुमार, नारायणलाल निनामा, सहित संविदा नर्सेज उपस्थित रहे।
