उदयपुर में दिल दहलाने वाली घटना : कलयुगी पिता ने दो मासूम पुत्री और पत्नी की पत्थरों से वारकर बेरहमी से की हत्या
उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहा एक पिता ने अपनी दो मासूम पुत्रियों व पत्नी की पत्थर से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी । घटना कोटड़ा थाना क्षेत्र के सुबरी गांव की है जानकारी के अनुसार रात को काली बाई अपने चार बच्चों जिसमे दो लडके एव दो लडकी को अपने पास लेकर सो रही थी । तभी देर रात नशे में पति पोपटलाल ने पत्थरों से वार कर अपनी पत्नी व दो मासूम बेटियो की बेरहमी से हत्या कर दी , वही सो रहे थे दोनो लडके डर कर जंगल में भाग गए । घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया । पड़ोसियों ने सुबह पुलिस को सूचना दी एवम् कोटड़ा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा । पुलिस ने मृतका काली बाई के पीहर पक्ष को भी सूचना दे दी । पीहर पक्ष के आने के बाद ही शवो का पोस्टमार्टम किया जायेगा । पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है और वही आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है ।
